ग्वालियर। गजराराजा मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजोें की पुष्टि हुई है. जिसके चार ग्वालियर और एक मुरैना जिले का है. नए मरीजों के बाद ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. वहीं मुरैना में ये संख्या 13 पहुंच गई है.
ग्वालियर में मिले पांच नए कोरोना पॉजिटिव, जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में खुलासा - ग्वालियर
ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में की गई जांच में पांच नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से चार ग्वालियर और एक मुरैना का निवासी है.
पांच नए कोरोना पॉजिटिव मिले
दरअसल गजराराजा मेडिकल कॉलेज में 90 सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जिसमें पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. शहर बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन लॉकडाउन में सख्ती बरत सकता है. हालांकि पहले ही 8 अप्रैल से शहर में टोटल लोकडाउन का आदेश हो चुका है. जिसमें केवल दूध, किराना और सब्जियों की व्यवस्था होगी. बाकि सभी सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी.