ग्वालियर।जिलेभर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार की देर शाम पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिले में कोरोना का आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को सुबह ही 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को मामले पर जिला प्रशासन का कहना है कि अनलॉक 1.0 में कोरोना केस बढ़ रहे हैं, इस दौरान लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
ग्वालियर में पहले से ही शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जो बाहर नौकरी करते थे और लॉकडाउन के दौरान वापस आए. अब इसका असर शहरी इलाकों में भी दिखने लगा है. बुधवार को 345 सैंपलों की रिपोर्ट आई है, जिसमें पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद अब ग्वालियर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 250 हो गई है.