ग्वालियर। लॉकडाउन में दोहरी मार झेल रहे किसानों के सामने नई-नई समस्याएं आ रही हैं. मंगलवार को भितरवार विधानसभा क्षेत्र के बसई गांव में एक खेत की नरवाई में आग लग गई. देखते- देखते आग ने खेत के पास बने कच्चे मकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की चपेट में आए घरों में रखा गृहस्थी का सामान पूरी तरह जल गया. जिन घरों में आग लगी उनमें न तो खाने पीने का सामान बचा और न ही कपडे़.
एक परिवार के घर मे बेटी के शादी थी, जिसके लिए परिवारों वालों ने कुछ जेवर ओर दहेज के समान एकत्र किया था. आगजनी की इस घटना में वो भी जलकर खाक हो गया. सुबह खेतों की नरवाई में किसी ने आग लगाई थी, जिससे आग फैली और पांच मकानों को जला गई. आग की चपेट में आई झोपड़ी भी जलकर राख हो गई.