मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डबरा सिविल अस्पताल में चार-पांच घंटे गुल रही बिजली बगैर लाइट से जूझ रहे जच्चा और बच्चा - dabra civil hospital

ग्वालियर जिले के डबरा में सिविल अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. अस्पताल में बिजली गुल होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डबरा सिविल अस्पताल में चार-पांच घंटे गुल रही बिजली

By

Published : Aug 24, 2019, 10:31 PM IST

ग्वालियर। डबरा सिविल अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही से पांच घंटे बिजली गुल रही. , जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मामले में जब अस्पताल प्रबंधन से बात की गई तो वे मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए.

डबरा सिविल अस्पताल में चार-पांच घंटे गुल रही बिजली

अस्पताल में बिजली कटौती की शिकायतें बढ़ती जा रही है. लेकिन न तो अस्पताल प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है, न बिजली विभाग अपनी जिम्मेदारी समझता है. अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही से पोस्ट मेटरनिटी वार्ड में पांच घंटे से बिजली न होने से अफरा-तफरी मच गई. गर्मी की वजह से अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मरीजों के परिजनों ने जब अस्पताल प्रबंधक को समस्या से अवगत कराया तो बीएमओ शहर से बाहर होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. बता दे कि डबरा सिविल हॉस्पिटल में आए दिन लापरवाही के कई मामले सामने आते रहते हैं. इसके बावजूद भी अस्पताल के कर्मचारी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details