मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

FIR आपके द्वार योजना में अब तक 5 प्राथमिकी दर्ज, पायलट प्रोजेक्ट में जिले के दो थाने शामिल - आईजी राजा बाबू सिंह

ग्वालियर में एफआईआर आपके द्वार के तहत कई FIR दर्ज की जा चुकी हैं. दिन पर दिन इसका उपयोग बढ़ रहा है. जिले में अब तक योजना के तहत पांच FIR दर्ज की जा चुकी हैं. इस योजना का उद्देश्य पुलिस या परेशानी में फंसे व्यक्ति को थाने पर अनावश्यक रूप से आने से रोकना है.

rajababu singh, IG gwalior
राजाबाबू सिंह, आईजी ग्वालियर

By

Published : May 30, 2020, 10:41 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश के गृह विभाग की अभिनव पहल 'एफआईआर आपके द्वार' का उपयोग बढ़ रहा है. अभी तक पांच एफआईआर इस योजना के तहत दर्ज की जा चुकी हैं. प्रदेश के हर जिले में दो थानों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत 'एफआईआर आपके द्वार' योजना के जरिये काम करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट वाले एफआरवी वाहनों पर तीन शिफ्ट मे स्टाफ को तैनात किया है.

पायलेट प्रोजेक्ट के तहत दर्ज हुई FIR

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में इस योजना को लांच किया है. ग्वालियर में ग्रामीण क्षेत्र के थाने घाटीगांव व शहरी क्षेत्र के विश्वविद्यालय पुलिस स्टेशन को उसमें शामिल किया गया है. जिसके तहत घाटीगांव में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. जबकि विश्वविद्यालय थाने में दो एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. घाटीगांव थाना क्षेत्र से बड़ा ग्रामीण क्षेत्र लगा हुआ है. सोनचिरैया अभ्यारण भी इसी क्षेत्र में आता है. वहीं विश्वविद्यालय थाने की सीमा भी बड़े इलाके को कवर करती हैं.

इस मामले में ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू सिंह का कहना है कि पीड़ित पक्ष को त्वरित राहत देने के लिए सरकार की इस योजना पर ग्वालियर जिले में गंभीरता से काम किया जा रहा है. इसके लिए अतिरिक्त फोर्स एफआरवी रखा गया है. जिसमें एक एएसआई, एक हेड कांस्टेबल सहित एक अन्य कर्मचारी को तीन शिफ्ट में अलग से डेप्यूट किया गया है. इसके पीछे मामले पर त्वरित कार्रवाई के साथ ही पीड़ित पक्ष को पुलिस ढांढस भी बंधा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details