ग्वालियर।बहुचर्चित पीएमटी फर्जीवाड़ा मामले में हाल ही में सीबीआई द्वारा पेश किए गए चालान के फल स्वरुप शनिवार को फिर 5 चिकित्सकों की सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेशी हुई. यह लोग पहले ही हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत हासिल कर चुके थे. इसलिए शनिवार को उनका जमानत का बांड भरवा कर उन्हें राहत दी गई है.
CBI कोर्ट में पेश हुए चिरायु के पांच डॉक्टर सीबीआई की विशेष कोर्ट ने जिन 5 डॉक्टरों को शनिवार को तलब किया था, उनमें डॉक्टर अनिरा इकबाल, डॉ अंशुल दुबे, डॉ सुमित चौहान, डॉक्टर फरहत खान और डॉक्टर आयुष शर्मा शामिल है.
सीबीआई कोर्ट ने आरोपियों की पेशी के बाद उन्हें चालान की कॉपी मुहैया करा दी है. यह सभी लोग चिरायु मेडिकल कॉलेज के छात्र रहे हैं. 2011 में सरकारी कोटे की 39 सीटों को चिरायु मेडिकल कॉलेज डीएमई कार्यालय और कुछ छात्रों की मिलीभगत से गलत तरीके से भरा गया था.
सीबीआई ने पिछले दिनों इस मामले में 60 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया था, इनमें तीन लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और इन दिनों जमानत पर हैं. जबकि 57 लोगों के खिलाफ सीबीआई कोर्ट ने नोटिस जारी किए हैं. इन्हें पांच-पांच की संख्या में तलब किया जा रहा है.