ग्वालियर। कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो कोरियर ब्वॉय और एक होटल मालिक भी शामिल है. कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
IPL में सट्टा लगाते पांच गिरफ्तार, 4 मोबाइल जब्त - ipl
नारंगी बाई मंदिर के पास रहने वाले सुनील गजवानी को पुलिस ने सट्टा लगाते पकड़ा है. जो कि होटल मालिक है और अपने ही होटल से साथी संदीप शर्मा और सुरेंद्र मांडील के साथ लंबे समय से यह काम कर रहा था.
दो दिन पहले कोतवाली पुलिस ने मुकेश नामक एक सटोरिए को गिरफ्तार किया था. उसके मोबाइल में तीन लाख रुपये का ट्रांजैक्शन मिला था, जो मैच से संबंधित था. मैच में हर रन पर 100 की जगह 200 रूपये दिए जाने का जिक्र किया गया था. नारंगी बाई मंदिर के पास रहने वाले सुनील गजवानी को पुलिस ने पकड़ा. जो कि होटल मालिक है और अपने ही होटल से साथी संदीप शर्मा और सुरेंद्र मांडील के साथ लंबे समय से यह काम कर रहा था.
पुलिय ने इन सटोरियों से कई पर्चियां, विशेष पेन, 4 मोबाइल फोन और 28 लाख रुपये का हिसाब-किताब बरामद किया है. पुलिस को पूछताछ में और भी खुलासे होने की उम्मीद है.