ग्वालियर।पीएमटी फर्जीवाड़ा मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट में आज पांच आरोपियों की पेशी होगी. यह सभी भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज से संबंधित हैं. पिछले दिनों ही CBI कोर्ट में इन आरोपिओं के खिलाफ चालान पेश किया गया था. चलान पेश होने के बाद ट्रायल में यह पहली सुनवाई है, जिसमें 5 लड़कियों को तलब किया गया है.
आज अदालत में जिन्हे पेश होना है उनमें कुमारी नेहिल निगम, कुमारी दीक्षा चाचारिया, कुमारी वोल्गा कैथवास, फराह खान, प्रदन्या दिलीप कापदेव शामिल हैं. बता दें कि मामले में 60 आरोपियों में जो 13 आरोपी बनाए गए हैं, वो चिरायु मेडिकल कॉलेज सहित डीएमई ऑफिस और अन्य कार्यालयों से संबंधित हैं.
क्या था मामला
चिरायु मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने साल 2011 में सरकारी कोटे की एमबीबीएस की सीटों को गलत तरीके से खाली रखा और सीटों पर लाखों रुपए की वसूली करके उन्हें बेंच दिया.
सीबीआई ने विशेष कोर्ट में 5 लड़कियों को पेश होने के आदेश दिए हैं. यह सभी चिरायु मेडिकल कॉलेज से संबंधित हैं. पहले इस मामले की जांच एसआईटी कर रही थी जो बाद में सीबीआई के हैंड ओवर हो गई. सीबीआई ने अपनी जांच पड़ताल के बाद 60 आरोपियों के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था.
उम्र के हिसाब से होनी है पेशी
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पीएमटी फर्जीवाड़ा मामले में उम्र के हिसाब से आरोपियों की पेशी नियत की गई है. इनमें बुजुर्गों की पेशी सबसे आखरी में होगी. इन आरोपियों ने अंतरिम जमानत मांगी थी, जिस पर हाईकोर्ट में आरोपियों की जमानत पर फैसला सुरक्षित है.