ग्वालियर।हिम्मत हारने वालों को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में, मुश्किलों से लड़ने वालों के कदमों में जहां होता है. कुछ ऐसी ही कहानी है ग्वालियर के पैरास्विमर सत्येंद्र लोहिया की. जिसने अपने हौसले के दम पर अलग मुकाम हासिल किया और 12 घंटे 26 मिनट में 36 किमी लंबा इंग्लिश चैनल पार कर एशिया के पहले पैरा स्विमर बने. इसके अलावा अब तक तैराकी में16 तमगा हासिल कर चुके हैं.
इंटरनेशनल पैरास्विमर सत्येंद्र 3 जून को मुंबई के रास्ते लंदन पहुंचे, जहां कुछ दिन की प्रैक्टिस के बाद 30 जून से 8 जुलाई के बीच मौसम की अनुकूलता के हिसाब से इंग्लिश चैनल में तैराकी की और सतेंद्र ने भारत की झोली में ये खिताब डाल दिया. इंग्लिश चैनल पार करने के लिये भारत के चार पैरास्विमर समुद्र में उतरे थे. रिले की तर्ज पर सत्येंद्र ने इनकी अगुवाई की थी. सत्येंद्र ने पिछले साल मुंबई के समुद्र में भी 36 किमी लंबी तैराकी की थी. सत्येंद्र का कहना है कि पिछली बार अकेले के दम पर इंग्लिश चैनल पार करने का सपना अधूरा रह गया था, जिसे इस बार पूरा कर लिया.