ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात उस समय भारी सनसनी फैल गई. जब दुकान बंद कर रहे सिकरवार 3D फर्नीचर कारोबारी के यहां अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. गनीमत यह रही कि दुकानदार समय रहते संभल गया और गोलियां उसकी दुकान के शटर में लगी. हमलावर व्हाइट कलर की स्कूटी से सवार होकर आए थे, ऐसा फरियादी का कहना है.
उधारी में घर के गेट नहीं बनाए तो फर्नीचर कारोबारी पर फायरिंग - फर्नीचर कारोबारी पर फायरिंग
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में एक फर्नीचर कारोबारी पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. हमलावर व्हाइट कलर की स्कूटी से सवार होकर आए थे. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
![उधारी में घर के गेट नहीं बनाए तो फर्नीचर कारोबारी पर फायरिंग Gola temple station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10146013-thumbnail-3x2-km.jpg)
दरअसल, अमित सिकरवार उर्फ चेली नारायण विहार कॉलोनी कृषि उपज मंडी रोड पर फर्नीचर के साथ ही चेली बल्ली का कारोबार करते हैं. कुछ समय पहले रामकिशोर तोमर और पिंटू भदावर उसके पास आए थे और नौ हजार रुपए देकर घर के गेट तैयार करने को कह गए थे. फरियादी अमित सिकरवार का कहना है कि यह लोग पहले ही उससे 38,000 रुपए का सामान खरीद चुके हैं. लेकिन सिर्फ 9 हजार रुपए ही उसके पास आए हैं.
फरियादी अमित सिकरवार का कहना है कि यह लोग उधारी में फर्नीचर का सामान खरीदना चाह रहे थे. लेकिन उसने एक बार धोखा खा लिया था और बिना पैसे के काम करने से उसने मना कर दिया था. इसी को लेकर पिंटू भदावर और रामकिशोर तोमर ने उस पर फायरिंग की है. गोला का मंदिर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.