मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में 4 बदमाशों ने रिटायर्ड फौजी पर तानी बंदूक, प्लॉट के विवाद में फायरिंग, FIR दर्ज - रिटायर्ड फौजी पर फायरिंग

ग्वालियर में प्लॉट को लेकर चार हथियार बंद बदमाशों ने एक रिटायर्ड फौजी पर फायरिंग कर दी. बदमाशों के द्वारा फायरिंग होने पर रिटायर्ड फौजी और उसके मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई. बता दें कि प्लॉट पर रिटायर्ड फौजी मजदूरों से अपना काम करा रहा था. तभी बदमाशों ने प्लॉट को लेकर विवाद किया.और फायरिंग कर दी.

बदमाशों ने रिटायर्ड फौजी पर तानी बंदूक
बदमाशों ने रिटायर्ड फौजी पर तानी बंदूक

By

Published : May 26, 2021, 10:47 PM IST

ग्वालियर में प्लॉट को लेकर चार हथियार बंद बदमाशों ने एक रिटायर्ड फौजी पर फायरिंग कर दी. बदमाशों के द्वारा फायरिंग होने पर रिटायर्ड फौजी और उसके मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई. बता दें कि प्लॉट पर रिटायर्ड फौजी मजदूरों से अपना काम करा रहा था. तभी बदमाशों ने प्लॉट को लेकर विवाद किया.और फायरिंग कर दी. वहीं रिटायर्ड फौजी ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है. पुलिस ने चार बदमाशों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.


ये है पूरा मामला
दरअसल ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र इलाके के सोहनपुर में फौज से रिटायर्ड जोर सिंह राजावत का एक प्लॉट है. जिसे उन्होंने कई साल पहले खरीदा था. जब फौजी जोर सिंह राजावत अपने प्लॉट पर काम कराने पहुंचे, तो लखमीपुर निवासी ऑफिसर गुर्जर, अजीत गुर्जर, प्रशांत गुर्जर और प्रशांत का भाई वहां पहुंचे और उन्होंने काम कर रहे मजदूरों को धमकाते हुए कहा कि प्लॉट उनका है. जब उन्होने विरोध करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने जोर सिंह से विवाद करना शुरू कर दिया और प्रशांत ने राइफल से फायरिंग कर दी. फायरिंग होता देख जोर सिंह और मजदूरों को भागकर अपनी जान बचाना पड़ी. फायरिंग के बाद पीड़ित जोर सिंह ने पुलिस को सूचना दी. लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर फायरिंग और धमकाने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details