मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Firing video: बच्चे की बर्थडे पार्टी में हवाई फायरिंग, वायरल VIDEO की जांच में जुटी ग्वालियर पुलिस - ग्वालियर न्यूज

मध्य प्रदेश के चंबल-अंचल से आए दिन हवाई फायरिंग की घटना सामने आती रहती है. वहीं इन हवाई फायरिंग में कई बार लोग मौत का शिकार हो भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो बर्थडे पार्टी का सामने आया है. जहां हवाई फायरिंग की जा रही है.

Gwalior Firing video
बर्थडे पर हवाई फायरिंग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 4:47 PM IST

बर्थडे पर हवाई फायरिंग

ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में हथियारों का प्रदर्शन कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक ऐसा ही वायरल वीडियो एक बार फिर सामने आया है. जिसमें एक बच्चे के बर्थडे पर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की जा रही है. 28 सेकंड के इस वीडियो को पुलिस अफसर के पास भी पहुंचाया गया है. पुलिस ने इस मामले में क्राइम ब्रांच को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

बर्थडे पर हवाई फायरिंग का वीडियो: पता चला है कि यह वायरल वीडियो बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर का है, लेकिन पुख्ता तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है. पुलिस ने फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान करनी शुरू कर दी है. पता चला है कि यह वीडियो पिछले दिनों का है. जब एक बच्चे के बर्थडे के दौरान घर के ही किसी सदस्य द्वारा बंदूक को लोड करके फायरिंग की गई है. मौके पर महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में वहां जरा सी लापरवाही से बड़ी घटना हो सकती थी.

ये भी पढ़ें...

पहले भी हथियारों के साथ फायरिंग की घटना आई सामने: पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच के लिए अधीनस्थ थानाों को निर्देशित किया है. इससे पहले भी झांसी रोड इलाके में एक युवक का अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, लेकिन पुलिस ने इस युवक को कैंसर पहाड़िया इलाके से गिरफ्तार कर लिया था. इस युवक का नाम सौरभ पाल बताया गया है. जबकि बंदूक चलाने वाले का नाम अभी ज्ञात नहीं हुआ है. सोशल मीडिया पर लगातार हथियारों के साथ फोटो डालने की घटनाएं बढ़ रही है. हथियारों का प्रदर्शन अब किशोर और युवाओं में आम होता जा रहा है. इन प्रदर्शनों के दौरान कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है. बावजूद इसके यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details