ग्वालियर। मुरार तिकोनिया इलाके में आधी रात को दो अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग कर दहशत फैल दी है. बाइक से आए दो बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर के घर को निशाना बनाकर फायरिंग की. ये गोली घर की खिड़की के कांच में जा लगी. हालांकिं, CCTV कैमरों में बाइक सवार युवक कैद हो गए हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ग्वालियर: आधी रात ट्रांसपोर्टर के घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, CCTV में कैद घटना - मुरार थाना
ग्वालियर में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर के घर पर फायरिंग की है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक मुरार थाना क्षेत्र के निवासी विष्णु राजपूत ट्रांसपोर्टर हैं. कुछ दिनों पहले रात करीब 1 बजे वे ट्रक को रवाना करवाने गए हुए थे. इस दौरान उनके घर पर पत्नी और उनकी मां थीं. इसी दौरान रात को एक के बाद एक दो गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी. मंजू बाहर निकली, तो कोई नहीं था. गोली उनके खिड़की के कांच में लगी हुई थी. खिड़की के पास ट्रांसपोर्टर विष्णु की मां सो रही थीं. हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं लगी.
घर पर फायरिंग होने की खबर तुरंत पत्नी ने अपने पति को दी. जिसके बाद विष्णु बिना देर किए घर पहुंचे. आधी रात फायरिंग से आसपास दहशत फैल गई है. वहीं विष्णु ने पुलिस को मामले से अवगत कराया. शिकायत के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, जंहा आसपास लगे CCTV में देखा गया कि बाइक सवार दो लोग आए थे. पहले यहां-वहां देखा और फिर ट्रांसपोर्टर के घर के बाहर फायरिंग कर दी. उनका मकसद भी दहशत फैलाना लग रहा था.