मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संपत्ति कर वसूली के लिए पटाखा फैक्ट्री सील, 35 लाख रुपए था बकाया - नगर निगम प्रशासन

संपत्ति कर की वसूली के लिए नगर निगम ने पटाखा फैक्ट्री को सील कर दिया है.

firecracker-factory-sealed
पटाखा फैक्ट्री सील

By

Published : Mar 6, 2021, 7:11 PM IST

ग्वालियर। नगर निगम प्रशासन ने शनिवार को लक्ष्मीगंज में स्थित ओमप्रकाश कुकरेजा और दिलीप कुकरेजा की संयुक्त रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री को सील कर दिया है. फैक्ट्री संचालकों पर संपत्ति कर का करीब 35 लाख रुपए बकाया है. कई सालों से इन लोगों ने नगर निगम को संपत्ति कर नहीं चुकाया है.

पटाखा फैक्ट्री सील
करीब 1 लाख वर्ग फीट में फैली फैक्ट्री से संपत्ति कर की वसूली के लिए पूर्व निगम कमिश्नर अनय द्विवेदी ने भी कार्रवाई की थी, लेकिन फैक्ट्री मालिकों ने कानूनी पेचीदगियों में निगम को उलझाए रखा था, जिसके कारण कुर्की की कार्रवाई नहीं हो सकी, लेकिन नगर निगम कार्रवाई करने के लिए लक्ष्मीगंज गोयल वाटिका के पीछे स्थित पटाखा फैक्ट्री पर पहुंची, जहां उसे सील कर दिया गया. कार्रवाई के समय फैक्ट्री का सुपरवाइजर वहां मौजूद था.

पटाखा फैक्ट्री सील

इंदौर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,10 हजार लीटर मिथाइल अल्कोहल जब्त

नगर निगम प्रशासन का कहना है कि इन दिनों संपत्ति कर के बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान चल रहा है. इसमें बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे संपत्ति कर की राशि वसूली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details