मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात कारणों के चलते हाईवे किनारे खड़ी वैन में लगी आग - Gwalior

घाटीगांव थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी एक वैन में आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Van fire
वैन में लगी आग

By

Published : Feb 8, 2021, 12:50 AM IST

ग्वालियर।जिले में घाटीगांव थाना क्षेत्र में हाइवे के सड़क किनारे खड़ी वैन में अचानक भीषण आग लग गई. इस आग को देख लोगों में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर वैन में लगी आग पर काबू पाया. वैन में आग किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लगाने की संभावना जताई है. वही गाड़ी चालक और वाहन मालिक का पता अभी नहीं चल सका है.

वैन में लगी आग

दअरसल घाटीगांव थाना क्षेत्र के सिरसा गांव के पास ग्वालियर शिवपुरी हाईवे पर सड़क किनारे एक वैन में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हाे रहा था. तभी तत्काल दमकल अमले काे सूचना दी गई. दमकल दस्ते की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया. इस गाड़ी में चार युवक सवार थे.

वो लोग यह कहकर गाड़ी छोड़कर बस बैठकर चले गए कि वैन खराब हो गई है. इन युवकों के जाते ही गाड़ी में आग लग गई. गाड़ी में आग कैसे लगी, यह पता नहीं चल सका है. वहीं गाड़ी चालक और उसके मालिक का अभी पता नहीं चल सका है, फिलहाल पुलिस ने इस मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details