मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जयारोग्य अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट के सिलेंडर में आग, बिजली के तारों की स्पार्किंग से लगी आग, कोई जनहानि नहीं - ऑक्सीजन प्लांट सिलेंडर में आग

ग्वालियर में ऑक्सीजन प्लांट के ऑक्सीजन सिलेंडर में आग लग गई . आग सिलेंडर के ऊपर लगे नोजल में लगी. हालांकि आग को भड़कने से पहले ही बुझा दिया गया.

जयारोग्य अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट के सिलेंडर में आग
जयारोग्य अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट के सिलेंडर में आग

By

Published : Jun 8, 2021, 10:18 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में अभी कुछ दिनों पहले ही ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया. जिसमें अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर के ऊपर लगे नोजल में आग लग गई. हालांकि आग को भड़कने से पहले ही बुझा दिया गया. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बिजली के तारों की स्पार्किंग के कारण सिलेंडर में आग लगी होगी. फिर भी आग के कारणों की बारीकी से जांच की जा रही है.

ये है पूरा मामला

दरअसल कोरोना महामारी संकट में मरीजों की ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए अभी कुछ दिनों पहले ही सन फार्मा कंपनी मालनपुर ने जयारोग्य अस्पताल परिसर के कार्डियोलॉजी भवन के पास ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया है. लेकिन आज अचानक प्लांट में लगे ऑक्सीजन के 2 सिलेंडर के ऊपरी नोजल में अचानक आग लग गई. गनीमत यह रही कि आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दे दी गई, और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पा लिया. जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. प्रारंभिक जांच पड़ताल में ऐसी आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, फिर भी प्लांट में लगी आग के कारणों की बारीकी से जांच की जा रही है.

अस्पताल में आग के बाद अस्पताल प्रबंधन चौकस हो गया है और सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रहा है. आने वाले दिनों और भी ऐसी घटनाएं न हो इसे लेकर भी जांच कर रहा है. उम्मीद है फिर से अस्पताल में ऐसे हादसे नहीं होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details