ग्वालियर। पूर्व मंत्री इमरती देवी के बंगले में आग लगने का मामला सामने आया है, हालांकि इस घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आग की सूचना लगते ही दमकल की दो गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है आग बंगले में बने गैरेज में लगी थी.
पूर्व मंत्री इमरती देवी के बंगले में लगी आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू - पूर्व मंत्री इमरती देवी
पूर्व मंत्री इमरती देवी के बंगले में आग लगने का मामला सामने आया है, हालांकि इस घटना से किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है.
इमरती देवी के बंगले में आग
दरअसल गैराज में प्लास्टिक की टीन लगी हुई थी जिससे आग और फैल गई. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि आग किन कारणों से लगी. लेकिन जिस तरह से इस समय सियासत की गलियारों में आग लगी हुई है उस बीच बंगले में आग लगना अपने आप में चर्चाओं में बना हुआ है. इस आगजनी में किसी भी तरह से कोई जनहानि नहीं हुई.