ग्वालियर।झांसी रोड थाना क्षेत्र के शिवपुरी लिंक रोड स्थित महिंद्रा जीप के शोरूम के बाहर खड़ी गाड़ियों में रविवार रात अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है. लेकिन इस आगजनी में 3 गाड़ियों के जलने की खबर है.
शोरूम के बाहर खड़ी 3 गाड़ियों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - महिंद्रा शोरूम
ग्वालियर में एक महिंद्रा जीप के शोरूम के बाहर खड़ी 3 गाड़ियों में रविवार रात अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है. वहीं इस आगजनी में 3 गाड़ियों के जलने की जानकारी सामने आई है.
झांसी रोड थाने के शिवपुरी लिंक रोड पर महिंद्रा जीप का शोरूम है. वहां रविवार रात करीब 8 बजे बाहर खड़ी एक महिंद्रा जीप में आग लग गई. इस आग ने बाहर खड़ी दूसरी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. तीन गाड़ियां जलने के कारण पूरी तरह तबाह हो गईं. आनन-फानन में दमकल और पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस और दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है. इसके पीछे किसी की शरारत से भी इनकार नहीं किया जा सकता. झांसी रोड पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.