ग्वालियर।आदर्श नगर इंडस्ट्रियल एरिया में एक कंपनी की वर्कशॉप में आग लग गई. रॉ मटेरियल में आग लगने पर वह विकराल हो गई. मामले की जानकारी मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी. तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. करीब दो घंटे की मशक्कत और पांच फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इस दौरान एक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया. वहीं दूसरा ट्रक आधा जल गया. आग बालाजी इंडस्ट्रीज में लगी थी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
दरअसल, महाराजपुरा इलाके में आदर्श नगर इंडस्ट्रियल एरिया में बालाजी इंडस्ट्रीज है. यहां कोल्ड एक्स कंपनी का बड़ा वर्कशॉप है. मंगलवार को यहां करीब आधा सैकड़ा वाहन खड़े थे. इनमें से ज्यादातर ट्रक थे. एक तरफ वाहनों के टायरों की रबड़ पड़ी थी. आज शाम पांच बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से बालाजी इंडस्ट्रीज में आग भड़क गई. रबड़ से अन्य पड़े रॉ मटेरियल तक आग पहुंची तो और भड़क गई.