मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BOB की ब्रांच के दस्तावेजों में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू - बैंक ऑफ बड़ौदा

ग्वालियर में बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा जा सका.

fire in bank
बैंक में लगी आग

By

Published : Aug 9, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 9:45 PM IST

ग्वालियर। जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में अचानक आग लग गई. यहां आग बैंक के अंदर रखे दस्तावेजों में लगी गई थी. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पहुंची, लेकिन धुआं ज्यादा होने के कारण दमकल कर्मियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा और कई घंटों के बाद आग पर काबू पा लिया.

बैंक में लगी आग

बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच पड़ाव थाना क्षेत्र के एमएलबी रोड खेड़ापति कॉलोनी में स्थित है. आज रविवार के दिन यहां बैंक बंद थी, लेकिन अचानक बैंक का फायर अलार्म बजने लगा और थोड़ा-थोड़ा धुंआ बैंक के अंदर से निकलने लगा, जिसे देख बैंक के ऊपर घर में रहने वाले और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर जा पहुंची. जब बैंक के दरवाजे खुले तो पूरी बैंक में धुंआ भरा हुआ था.

धुंआ ज्यादा होने की वजह से दमकल कर्मियों को बैंक के अंदर घुसने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और कई घंटों के बाद धुआं कम होने के बाद दमकल कर्मी अंदर घुस सके और दस्तावेजों में लग रही आग को बुझाने का प्रयास किया. इस आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां लग चुकी थी और पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया था. बड़ी बात देखने में यह आयी कि, ये रिहायशी इलाका है अगर समय रहते दमकल कर्मी आग पर काबू नहीं कर पाते तो शायद एक बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल फायर ब्रिगेड अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुट गए हैं.

Last Updated : Aug 9, 2020, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details