मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनप्रतिनिधि हो या कोई और, लॉकडाउन में भीड़ जुटाने पर होगी FIR - एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

ग्वालियर कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई, जिसमें लॉकडाउन के दौरान राजनीतिक पार्टी या फिर सामाजिक संगठनों के भीड़ जुटाने करने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

Administration and public representatives meeting
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बैठक Administration and public representatives meeting

By

Published : May 23, 2020, 3:40 PM IST

Updated : May 23, 2020, 7:21 PM IST

ग्वालियर। लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद ग्वालियर कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई, बैठक में सबसे अहम मुद्दा भीड़ जुटाने का निकलकर सामने आया. जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दे दिए हैं कि अगर कोई भी राजनीतिक पार्टी या फिर सामाजिक संगठन लॉकडाउन के दौरान भीड़ इकट्ठी करता है तो उसके ऊपर एफआईआर दर्ज की जाएगी और इस बात पर जनप्रतिनिधि भी पूरी तरह से सहमत नजर आए.

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बैठक

बीजेपी विधायक भारत सिंह कुशवाह का कहना है कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन होना चाहिए, चाहे वो आम नागरिक हो या फिर पार्टी का कोई भी नेता. 4 दिन पहले पूर्व मंत्री इमरती देवी नवनियुक्त ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा के साथ पहुंची थी. पूर्व मंत्री आईं तो भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया. 200 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इमरती देवी और जिला अध्यक्ष का स्वागत किया. जुलूस की शक्ल में ये जलसा सभा स्थल तक पहुंचा.

भीड़ जुटने की सूचना मिलते ही कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसकी शिकायत सीएम शिवराज तक पहुंचाई थी. उसके बाद जिला प्रशासन ने जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर राजनीतिक कार्यक्रम नहीं करने की बात कही है.

Last Updated : May 23, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details