मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर पुलिस अलर्ट पर, लॉक डाउन तोड़ने वालों पर होगी FIR दर्ज - IG of Gwalior Zone

पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद ग्वालियर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. ग्वालियर जोन के आईजी और एडीजी ने अपने जोन में पुलिस अधीक्षकों को सख्त आदेश दिए हैं. कि कोई भी लॉक डाउन तोड़ता है तो उन पर FIR दर्ज की जाए.

FIR will be registered against those who break lock down
लॉक डाउन तोड़ने वालों पर होगी FIR दर्ज

By

Published : Mar 23, 2020, 4:53 PM IST

ग्वालियर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद ग्वालियर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर आ गई है. ग्वालियर जोन के आईजी और एडीजी राजा बाबू ने अपने जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को सख्त आदेश दिया हैं, कि लॉक डाउन को तोड़ने वालों को किसी भी तरह की रियायत न दी जाए, साथ ही कहा है कि, अगर कोई भी व्यक्ति नियम तोड़ता है तो उनके खिलाफ न केवल एफआईआर दर्ज की जाए, बल्कि उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

लॉक डाउन तोड़ने वालों पर होगी FIR दर्ज

22 मार्च को इंदौर में जनता कर्फ्यू के दौरान भीड़ इकट्ठी होने के मामला प्रकाश में आने के बाद प्रधानमंत्री ने न केवल अप्रसन्नता जाहिर की थी, बल्कि उन्होंने सभी राज्यों को पत्र लिखकर लॉक डाउन को कड़ाई से पालन करने का आदेश भी दिया था. इसके तत्काल बाद ग्वालियर जोन के आईजी और एडीजी राजा बाबू ने जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से आदेश पालन करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details