मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक सहित तीन पर FIR दर्ज, सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप - Anti mafia campaign

एंटी माफिया मुहिम के तहत ग्वालियर शहर में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले नेताओं और विधायकों पर एफआईआर दर्ज किया गया.

fir-registered
नेताओं और विधायकों पर एफआईआर दर्ज

By

Published : Jan 20, 2021, 4:36 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 5:35 PM IST

ग्वालियर। शहर में एंटी माफिया मुहिम के तहत एक बार फिर पुलिस और जिला प्रशासन ने कड़ाई शुरू कर दी है. इसके तहत 3 बड़े नेताओं पर पिछले 24 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज की गई.

कांग्रेस नेता साहब सिंह के खिलाफ भी एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें ओहदपुर में उनके कब्जे से ढाई बीघा जमीन को मुक्त कराया गया. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इससे पहले उनके विश्व विद्यालय में कार्यरत भाई राकेश गुर्जर के बंगले को प्रशासन ने सील किया था. वहीं बीजेपी की जिला पंचायत अध्यक्ष मनीषा यादव के पति भुजबल यादव पर सरकारी जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है, जिसके बाद मुरार थाने में मामला दर्ज किया गया. इसके साथ ही भुजबल यादव पर जमीन के दोनों तरफ कच्ची सड़क बनाने और तहसील से फर्जी दस्तावेज बनवाने का भी आरोप लगा है.

अमित सांघी, पुलिस अधीक्षक

दूसरी ओर सुमावली विधानसभा से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. पटवारी हरिमोहन राजपूत ने शहर के महाराजपुर थाने में शिकायत की थी कि कुशवाहा ने सरकारी जमीन को कब्जा कर रखा है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने जांच की. जांच के बाद महाराजपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. विश्वविद्यालय थाने पर कांग्रेस नेता साहब सिंह गुर्जर पर भी मामला दर्ज हुआ है. प्रशासन को जानकारी मिली थी कि उन्होंने ओहदपुर क्षेत्र में ढाई बीघा शासकीय जमीन घेर रखी है. इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details