ग्वालियर। झांसी रोड थाना इलाके के बजरंग नगर पंचायत के सामुदायिक भवन में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद शादी समारोह का आयोजन हो रहा था. विवाह स्थल पर 200 से अधिक लोगों की भीड़ थी. कोरोना कर्फ्यू में शादी समारोह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
शादी समारोह में जुटे थे 200 से अधिक लोग
दरअसल, नाका चंद्रबदनी इलाके में रहने वाले मोहर सिंह शाक्य के बेटे की शादी थी. शादी समारोह में 200 से अधिक लोग एक साथ जमा थे. जब इसकी जानकारी झांसी रोड थाना पुलिस को लगी तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. कोरोना संक्रमण में रोक के बावजूद भी शादी करने को लेकर पुलिस ने दूल्हे के पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है.