मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर किराए पर दी जमीन, धोखाधड़ी का मामला दर्ज - FIR on Congress leader Brajmohan Parihar

ग्वालियर के मशहूर डॉक्टर एएस भल्ला की शिकायत पर कांग्रेस नेता ब्रजमोहन परिहार और उनकी पत्नी रश्मि परिहार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

Occupied land
कब्जा की गई जमीन

By

Published : Jul 15, 2020, 4:58 PM IST

ग्वालियर। कांग्रेस नेता ब्रजमोहन परिहार और उनकी पत्नी रश्मि परिहार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. दंपति पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी पार्क की जमीन पर कब्जा कर उस पर बनी बिल्डिंग को डॉक्टर एएस भल्ला को हॉस्पिटल के लिए किराए दी. डॉक्टर के मुताबिक उन्हें कब्जे वाली बात की जानकारी नहीं थी, जिसके बाद लंबे समय तक वे उस बिल्डिंग का किराया देते रहे. जब उन्हें इस मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की.

कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी पर एफआईआर दर्ज

थाना प्रभारी रमेश शाक्य ने बताया कि डॉक्टर एएस भल्ला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल शहर के बसंत विहार इलाके में मशहूर डॉक्टर एएस भल्ला ने 22 साल पहले एक जमीन किराए पर ली थी और उस जमीन पर सहारा हॉस्पिटल का निर्माण किया था. पिछले साल सहारा हॉस्पिटल की भूमि को प्रशासन ने सरकारी पार्क घोषित कर उक्त हॉस्पिटल को जमींदोज कर दिया था.

जिसके बाद डॉ भल्ला ने प्रशासन को शिकायतकर्ता आवेदन दिया था. जांच के बाद आरोपी दंपति पर धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं डॉक्टर भल्ला ने इस मामले में कांग्रेस नेता ब्रजमोहन परिहार और रश्मि परिहार पर भू माफिया होने के आरोप भी लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details