ग्वालियर:शहर की हजीरा पुलिस ने एक दंपति और उनके सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. इन लोगों ने एक व्यक्ति से उसकी जमा रकम को 5 साल में दोगुना करने का झांसा देकर रकम ली थी. बाद में उनकी कंपनी बंद हो गई जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
पैसे दोगुने करने का लालच देकर ठगे चार लाख, तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज - पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
ग्वालियर शहर की हजीरा पुलिस ने एक दंपति और उनके सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. पैसे दोगुने करने के नाम पर फरियादी को लाखों का चूना लगाया गया था.
दरअसल यह मामला चिटफंड कंपनी आरडीपीएल के एजेंट और उसके अधिकारी से जुड़ा है. प्रदीप आर्य जो बिरला नगर में रहते हैं, उन्होंने 2014 में केशव सिंह चौहान और उसकी पत्नी किरण से संपर्क किया था. इन लोगों ने कहा था कि उनकी कंपनी आरडीपीएल में 5 साल में रकम दोगुनी हो जाती है. दो किस्तों में इस दंपति और उनके सहयोगी यतीश ने करीब चार लाख रुपए लिए. लेकिन यह कंपनी बाद में बंद हो गई. केशव सिंह चौहान और उसकी पत्नी किरण चौहान और यतीश कंपनी आना छोड़ दिए.
जब प्रदीप आर्य ने इन लोगों से पैसों की मांग की तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए और उसे धमकाकर भगा दिया. कई दिनों तक चक्कर लगाने के बाद आखिरकार प्रदीप आर्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिले. तब उन्होंने प्रदीप के आवेदन पर हजीरा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल तीनों ही आरोपी फरार हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पता चला है कि केशव चौहान के खिलाफ पहले भी कई थानों में मामले दर्ज हैं.