ग्वालियर।शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद कर व्यवसायिक गतिविधियां जारी रखने पर एक मिठाई विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है.
लॉकडाउन के दौरान मिठाई की दुकान पर बन रहे थे समोसे, पुलिस ने दर्ज की FIR
लॉकडाउन के बावजूद भी मिष्ठान दुकान का शटर बंद कर व्यवसायिक गतिविधियां की जा रहीं थी, जिसमें पुलिस ने एक युवक को हिरातस में ले लिया है.
लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले पर FIR दर्ज
हाथरस मिष्ठान भंडार पर सुबह नाश्ता बनाया जा रहा था, लेकिन दुकान का शटर बंद था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शटर खोला, जहां समोसे बनाए जा रहे थे, जबकि लॉकडाउन के दौरान व्यवसायिक गतिविधियां जारी रखने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है. पुलिस ने काम कर रहे राकेश नामक युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है.