ग्वालियर। जिले में लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति रात में खुले पेट्रोल पंप संचालक सहित चार अन्य दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की है.
दरअसल ग्वालियर के एसपी नवनीत भसीन की गश्त के दौरान शुक्रवार रात को बहोड़ापुर स्थित कमलजीत पेट्रोल पंप खुला हुआ था, वहीं पुलिस अधीक्षक ने गाड़ी रुकवाकर कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश देखा तो इसमें पेट्रोल पंप का नाम नहीं था.