प्रीतम लोधी पर मामला दर्ज ग्वालियर।बीजेपी से निष्कासित होने के बाद उमा भारती के कट्टर समर्थक और करीबी प्रीतम सिंह लोधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीजेपी के ही एक पार्षद शैलेंद्र कुशवाह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रीतम लोधी और उनके समर्थकों ने चक्का जाम किया. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रीतम लोधी सहित उनके सौ से ज्यादा समर्थकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ओबीसी महासभा के बैनर तले फूलबाग चौराहे पर बीजेपी पार्षद रहे शैलेंद्र कुशवाह हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था.
MP: प्रीतम लोधी को आता है चर्चा में रहना, इस बार बेटे को बना दिया नशेड़ी
प्रीतम लोधी सहित 100 लोगों पर एफआईआर: इस दौरान आंदोलनकारियों द्वारा चक्काजाम भी किया गया. आंदोलन के दौरान ओबीसी महासभा के नेताओं ने बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं को अपने निशाने पर लिया था और उनके खिलाफ नारेबाजी की थी. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और उद्यानिकी राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह के खिलाफ भी आंदोलनकारियों ने नारेबाजी की थी. पुलिस ने कहा है कि आंदोलनकारियों को शांतिपूर्वक अपना धरना प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन चक्का जाम करके उन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया है. इसलिए सौ से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस आंदोलन की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है. उनका कहना है कि वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर चिन्हित लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
प्रदर्शन करता बीजेपी पार्षद का परिवार Pritam Lodhi Statements: दर्जनों मामले दर्ज होने के बावजूद प्रीतम लोधी द्वारा खुलेआम हो रहा शक्ति प्रदर्शन, गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी-कांग्रेस शांत, पुलिस नहीं जुटा पा रही हिम्मत
क्या है मामला: गौरतलब है कि पिछले साल 24 नवंबर को शैलेंद्र कुशवाह की निर्ममता से बीच सड़क पर हत्या कर दी गई थी और घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. शैलेंद्र कुशवाह कैंटोनमेंट बोर्ड के बीजेपी पार्षद थे. इस मामले में मृतक शैलेंद्र की पत्नी और ओबीसी महासभा के लोग वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर कई दिनों से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने चार में से सिर्फ दो लोगों को ही अभी तक गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपी फरार हैं और पीड़ित परिवार को उनसे खतरा है. आंदोलन कर रहे लोगों को पुलिस ने कई बार समझाइश दी और चक्का जाम खोलने को कहा, लेकिन प्रीतम सिंह लोधी और ओबीसी महासभा के नेता लगातार हंगामा करते रहे और सड़क को जाम कर दिया. इससे आने-जाने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है. फिलहाल पुलिस ने प्रीतम सिंह लोधी सहित 100 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि अन्य लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसमें चार लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, फिलहाल इस मर्डर केस में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक चार आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी की मांग लगातार परिजन कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर ओबीसी महासभा के बैनर तले प्रीतम सिंह लोधी के नेतृत्व में फूलबाग चौराहे पर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया गया था.