मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मास्क नहीं तो कटेगा चालान, ग्वालियर पुलिस ने शुरू की मुहिम - लॉकडाउन में ढील

सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद ग्वालियर जिला प्रशासन और पुलिस ने बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

fine for not wearing mask in gwalior
मास्क नहीं तो कटेगा चालान

By

Published : Apr 29, 2020, 5:07 PM IST

ग्वालियर।कोरोना से लड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके पालन के लिए ग्वालियर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में लॉकडाउन तोड़ने वालों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है, इसके अलावा प्रशासन ने एक नया प्रयोग शुरू किया है, जिसमें बिना मास्क के बाहर निकलने वालों का भी चालान काटा जा रहा है.

मास्क नहीं तो कटेगा चालान

एसपी नवनीत भसीन ने बताया की चालान काटकर लिए गए पैसों से पुलिस उन्हें मास्क खरीद कर देगी. बता दें सरकार की गाइडलाइन के बाद शहर में थोड़ी लोगों को ढील दे दी गई है. शहर में प्रशासन ने कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन ऐसे में वहां पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है, जिसको रोकने के लिए प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है. इसी के चलते प्रशासन और पुलिस ने बिना मास्क के बाहर निकले लोगों पर कार्रवाई करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details