मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने दिनदहाड़े की फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल - Firing in Patankar of Janakganj

ग्वालियर के पाटनकर इलाके के जितेंद्र कुशवाहा का फाइनेंस कर्मचारी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. कर्मचारी धीरेंद्र ने युवक के घर पहुंचकर फायरिंग कर दी. मामला पर्सनल लोन का बताया जा रहा है.

Finance company employee fired
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने की फायरिंग

By

Published : Mar 1, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 10:04 PM IST

ग्वालियर। शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के पाटनकर का बाड़ा इलाके में रहने वाले एक युवक के घर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों फायरिंग कर दी. इस बीच दूसरी ओर से पथराव किया गया. पथराव और गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन मोहल्ले में दहशत का महौल बन गया. दरअसल जितेंद्र कुशवाहा ने सिटी सेंटर स्थित हीरो फाइनेंस कंपनी से 90 हजार रुपए का पर्सनल लोन लिया था.

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने की फायरिंग

लोन की पहली किस्त शनिवार को देनी थी. लेकिन घर पहुंचे कंपनी के कर्मचारी धीरेंद्र गुर्जर से जितेंद्र का विवाद हो गया. जिसके बाद जितेंद्र कुशवाहा ने कंपनी के सिटी सेंटर ऑफिस जाकर फाइनेंस की किस्त जमा कर दी. रविवार को सुबह अचानक धीरेंद्र साथियों के साथ जितेंद्र के घर पहुंच गया और गाली गलौज के बीच अवैध हथियार से फायरिंग कर दी.

जितेंद्र कुशवाहा भी अपनी छत पर पहुंच गया और वहां से धीरेंद्र पर पथराव करने लगा. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और धीरेंद्र गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details