ग्वालियर।शहर के दाना ओली इलाके में पति- पत्नी के बीच परिवारिक विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खास बात यह है कि जिस समय वर पक्ष के लोगों ने वधु पक्ष के लोगों पर हमला किया था, उस समय दो पुलिस वाले भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन फिर भी जमकर दो लोगों की मारपीट कर दी गई.फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
दरअसल त्यागी नगर की रहने वाली युवती की 6 साल पहले दाना ओली के रहने वाले नितिन तिवारी से शादी हुई थी.आरोप है कि पेशे से वकील नितिन आए दिन अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करता था, जिसे लेकर उसकी पत्नी अपने पिता और ताऊ के साथ शिकायत दर्ज कराने शहर के कोतवाली थाने पहुंची. लेकिन घरेलू मामला होने की वजह से पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज नहीं किया और पीड़िता के साथ दो सिपाहियों को उसके ससुरालियों को समझाने के लिए भेज दिया, लेकिन वहां पहले से ही तैयारी किए बैठे ससुराल के लोगों और उनके समर्थकों ने पीड़िता के पिता और ताऊ की जमकर कुल्हाड़ी और सरियों से मारपीट कर दी, जिससे उसके पिता कुल्हाड़ी लगने से घायल हो गए और उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया. वहीं ताऊ का भी तीन जगह से हाथ टूट गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद अब कोतवाली थाना पुलिस पीड़िता की शिकायत पर पति नितिन तिवारी, देवर, ससुर और उनके साथियों पर मामला दर्ज करने और जांच की बात कह रही है.