मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुकानदारों से बहस के बाद उल्टे पांव लौटे विधायक, महाराज बाड़ा से निगम ने खाली कराया था फुटपाथ - mp news

महाराज बाड़ा क्षेत्र में करीब साढ़े तीन सौ से ज्यादा फुटपाथ दुकानदार बैठा करते थे, जिन्हें 3 महीने पहले नगर निगम प्रशासन ने बेदखल कर दिया था. इस बीच विधायक प्रवीण पाठक ने दुकानदारों को भरोसा दिया था कि वह महाराज बाड़े के नजदीक ही उन्हें पुनः स्थापित कराएंगे, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ.

फुटपाथी दुकानदार और विधायक

By

Published : Jul 1, 2019, 11:24 PM IST

ग्वालियर। शहर के महाराज बाड़े के नजदीक फुटपाथ पर बैठने वाले दुकानदारों के पुनः स्थापन को लेकर विधायक और बीजेपी समर्थित फुटपाथी दुकानदार के बीच तीखी बहस हो गई और विधायक को आंदोलन खत्म कर बेरंग लौटना पड़ा. इससे पहले उन्होंने पेड पार्किंग में हॉकर्स जोन बनाने की मांग को लेकर कुछ देर सांकेतिक रूप से फुटपाथ दुकानदारों के साथ मिलकर दुकानदारी भी की थी.

विधायक और फुटपाथ दुकानदार के बीच बहस


महाराज बाड़ा क्षेत्र में करीब साढ़े तीन सौ से ज्यादा फुटपाथ दुकानदार बैठा करते थे, जिन्हें 3 महीने पहले नगर निगम प्रशासन ने बेदखल कर दिया था. इस बीच विधायक प्रवीण पाठक ने दुकानदारों को भरोसा दिया था कि वह महाराज बाड़े के नजदीक ही उन्हें पुनः स्थापित कराएंगे, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ.
वहीं, विधायक ने घोषणा की कि वे महारानी स्कूल के नजदीक बनाई गई स्मार्ट सिटी की पेड पार्किंग में हॉकर्स जोन बनाने की मांग को लेकर दुकानदारों के साथ धरने पर बैठेंगे. वे तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक वहां पहुंच भी गए थे, लेकिन इसी बीच वहां बीजेपी कार्यकर्ता और फुटपाथ दुकानदार राजू मिश्रा पहुंच गए. जहां राजू मिश्रा ने विधायक की कार्रवाई को सिर्फ नौटंकी करार दिया और आश्वासन की राजनीति करने का आरोप लगाया.

फुटपाथ दुकानदारों के नेता और विधायक के बीच बहस
इस पर विधायक समर्थक और फुटपाथ दुकानदारों के नेता राजू मिश्रा के बीच तीखी बहस हो गई. जब विधायक राजू मिश्रा से बात करने पहुंचे तो राजू से भी बहस हो गई. उसके बाद विधायक ने फुटपाथ दुकानदारों से पूछा कि वे किसके साथ जाना चाहते हैं तो अधिकांश दुकानदारों ने राजू मिश्रा के समर्थन में हाथ उठा दिया. इससे नाराज होकर विधायक प्रवीण पाठक वहां से चले गए.

दुकानदारों को गुमराह करने का आरोप
विधायक का कहना है कि वे बीजेपी समर्थित नगर निगम के चलते इन दुकानदारों को उनका हक नहीं दिला पा रहे हैं. वहीं फुटपाथ दुकानदारों के नेता और बीजेपी कार्यकर्ता राजू मिश्रा ने उन पर नेतागीरी के नाम पर दुकानदारों को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details