ग्वालियर।ग्वालियर में सोमवार सुबह से मौसम खराब है और बूंदाबांदी हो रही है. दुकानदार ठंड के चलते अपनी दुकानों में दुबके बैठे थे कि अचानक उन्हें छतरी क्रमांक 5 और 6 की तरफ धुएं का गुबार उठता दिखा. दुकानदारों ने देखा, तब तक आग की लपटें आसमान छूने लगीं. इसके बाद मेले में भगदड़ मच गई. दुकानदारों ने पहले खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती ही गई. इस बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं. फायर ब्रिगेड के साथ ही दुकानदार आग बुझाने में जुटे हुए हैं.
हैंडलूम के गोदामों से शुरू हुई आग :प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने की शुरुआत मेले के छतरी 5 व 6 से हुई. इस इलाके में आगे हैंडलूम की दुकान है. उन्हीं के पीछे इनके गोदाम बने हुए हैं. आग का धुआं वहीं से उठना शुरू हुआ. चूंकि आज यहां ठंड बहुत है और बरसात भी हो रही है. इसलिए पहले लोगों को इसका आभास नहीं हुआ, लेकिन जब आग ने जोर पकड़ लिया और धुएं के गुबार आसमान पर छाने लगे तो दुकानदार और अन्य लोगों को आभास हुआ कि आग लग गई. इसको देखकर दुकानदार घटनास्थल की तरफ भागे, लेकिन तब तक धुआं आग की तेज लपटों में बदल चुका था. लोगों ने इकट्ठा होकर आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन आग बढ़ती ही गई.
मेले में मचा हड़कंप और भगदड़ :आग के लगातार फैलने से मेले के व्यापारी भयभीत हो गए. वहां हड़कंप के साथ भगदड़ मच गई. दुकानदार अपने माल को सुरक्षित करने में जुट गए, लेकिन बूंदाबांदी के चलते उन्हें कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था. इस बीच एक दर्जन से ज्यादा दुकानें आग की चपेट में आकर स्वाहा हो चुकीं थीं. नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अतिवल यादव ने बताया है कि सूचना पाकर मेले में तैनात फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं. साथ ही शहर से भी सभी गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं, लेकिन गाड़ियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा, क्योंकि दुकानों को सुरक्षित रखकर आग बुझाना दिक्कत का काम है. इसके बावजूद फायर ब्रिगेड को अनेक दुकानों को तोड़ना पड़ा. आग लगने से एक दर्जन दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकीं हैं. इनमे सात दुकानें हैंडलूम की हैं, जबकि तीन स्टेशनरी की. इनके अलावा खानपान और स्टेशनरी की भी अनेक दुकानों में काफी नुकसान हुआ है.