मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला नर्स ने की परेशान करने वाले मैनेजर की पिटाई, ब्लैकमेल का लगाया आरोप - Female nurse beat up harassing manager

फूलबाग चौराहे के नजदीक रविवार दोपहर जयारोग्य चिकित्सालय की महिला नर्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर जयारोग्य अस्पताल के मैनेजर के साथ मारपीट की. पिटाई के बाद दोनों ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई.

Female nurse beat up harassing manager
महिला नर्स ने की परेशान करने वाले मैनेजर की पिटाई

By

Published : May 30, 2021, 11:04 PM IST

ग्वालियर।शहर के फूलबाग चौराहे के नजदीक रविवार दोपहर जयारोग्य चिकित्सालय की महिला नर्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर रविंद्र राठौर नामक जयारोग्य अस्पताल के मैनेजर के साथ मारपीट की. इस घटना के बाद नर्स का कहना है कि मैनेजर उसे घर के पास कमरा दिलाने का बोल रहा था. वहीं मैनेजर का कहना है कि नर्स अटेंडरों से पैसे मांगती थी.

  • युवती ने अपने साथियों के साथ की युवक की पीटाई

युवती कंपू थाना क्षेत्र के आमखो इलाके में रहती है. वह शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है. लेकिन पति से अलगाव के चलते वह अलग रहती हैं. नर्स का आरोप है कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का मैनेजर अरविंद राठौर उसे अपने घर के पास घर दिलवाने और उसका पूरा ख्याल रखने का झांसा दे रहा था. नर्स काफी दिनों से उसे सहन कर रही थी. क्योंकि मैनेजर उसे नौकरी से निकलवाने का डर दिखा रहा था. रविवार को नर्स ने मैनेजर को फूलबाग के नजदीक मोती मस्जिद के पास मिलने के लिए बुलाया. वहां युवती के साथ आए कुछ युवकों ने मैनेजर से मारपीट की.

हत्या का live video: आरोपियों ने एक युवक की पीट-पीटकर कर दी हत्या

  • मानसिक रूप से परेशान करता था मैनेजर

इसी बीच पास खड़ी पुलिस भी वहां पहुंच गई. मैनेजर और युवती से पूछताछ की. युवती का कहना है कि वह वैसे ही मानसिक रूप से परेशान है, ऊपर से अस्पताल का मैनेजर उसे शोषण के लिए कई दिनों से बहका रहा था. यह महिला नर्स बतौर संविदा कर्मी अस्पताल में तैनात है ऐसा पता लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details