जबलपुर।कुंडम जनपद के चौराई गांव में रहने वाली एक महिला ने सिहोरा विधानसभा से भाजपा विधायक नंदनी मरावी और उनके कार्यकर्ताओं पर संगीन आरोप लगाए हैं. महिला ने आरोप लगाए हैं कि संबल योजना के तहत उसे जो शासन से रुपए मिले थे, उन रुपए में भाजपा विधायक ने बतौर अपना हिस्सा 40 हजार रुपए की मांग की है. विधायक को जब वायरल वीडियो के आधार पर आरोपों की खबर लगी, तो विधायक ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.
कुंडम जनपद के चौराई गांव की महिला ने लगाए आरोप-
जनपद पंचायत कुंडम के ग्राम चौराई में रहने वाली महिला गुलाब बाई ने अपने वायरल वीडियो में सीहोरा विधानसभा से विधायक नंदनी मरावी पर आरोप लगाए थे कि संबल योजना के तहत शासन से उसे जो दो लाख रुपए मिले थे, उनको पास करवाने के एवज में 40 हजार रुपए का हिस्सा विधायक के द्वारा मांगा गया है. ये वीडियो जब वायरल हुआ तो विधायक ने महिला गुलाब बाई के खिलाफ कुंडम थाने में शिकायत दर्ज करवाई, पुलिस ने महिला गुलाब भाई से जब पूछताछ की तो महिला का कहना था कि कुछ लोग उसके घर आए थे और उसे पांच लाख रुपए का प्रलोभन देते हुए, उन्होंने कहा था कि अगर वो विधायक के खिलाफ इस तरह का आरोप लगाएगी तो उसे पांच लाख रुपए दिए जाएंगे. महिला का कहना है कि 5 लाख रुपए के लालच में आकर उसने इस तरह के आरोप विधायक पर लगाए थे.
विधायक ने कहा राजनीतिक द्वेष रखते हुए लगाए गए आरोप-
सिहोरा विधायक नंदनी मरावी ने महिला के द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि उनपर जो भी आरोप लगे हैं, वो पूरी तरह से पुलिस की जांच में निराधार निकले. विधायक नंदनी मरावी का कहना है कि कांग्रेस नेता खिलाड़ी सिंह, सुशील राय और अन्य कांग्रेस नेताओं के बहकावे में आकर महिला गुलाब भाई ने इस तरह के बयान देकर वीडियो वायरल किया है, ये पूरा षड्यंत्र कांग्रेस का रचा हुआ है जो कि पुलिस के सामने महिला के दिए गए बयान के बाद पूरी तरह से अब खुलकर सामने आ गया है.