मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संबल पर संकट: हितग्राही के आरोप पर लाल हुईं विधायक, कोर्ट में घसीटने की दी चुनौती - jabalpur news

सिहोरा विधानसभा से भाजपा विधायक नंदनी मरावी पर संबल योजना की महिला हितग्राही ने आरोप लगाए हैं, जिसकी शिकायत बीजेपी विधायक ने पुलिस में की है. इस मामले में जांच की जा रही है.

jabalpur
हितग्राही के आरोप पर लाल हुईं विधायक

By

Published : Oct 8, 2020, 1:55 PM IST

जबलपुर।कुंडम जनपद के चौराई गांव में रहने वाली एक महिला ने सिहोरा विधानसभा से भाजपा विधायक नंदनी मरावी और उनके कार्यकर्ताओं पर संगीन आरोप लगाए हैं. महिला ने आरोप लगाए हैं कि संबल योजना के तहत उसे जो शासन से रुपए मिले थे, उन रुपए में भाजपा विधायक ने बतौर अपना हिस्सा 40 हजार रुपए की मांग की है. विधायक को जब वायरल वीडियो के आधार पर आरोपों की खबर लगी, तो विधायक ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.

हितग्राही के आरोप पर लाल हुईं विधायक

कुंडम जनपद के चौराई गांव की महिला ने लगाए आरोप-

जनपद पंचायत कुंडम के ग्राम चौराई में रहने वाली महिला गुलाब बाई ने अपने वायरल वीडियो में सीहोरा विधानसभा से विधायक नंदनी मरावी पर आरोप लगाए थे कि संबल योजना के तहत शासन से उसे जो दो लाख रुपए मिले थे, उनको पास करवाने के एवज में 40 हजार रुपए का हिस्सा विधायक के द्वारा मांगा गया है. ये वीडियो जब वायरल हुआ तो विधायक ने महिला गुलाब बाई के खिलाफ कुंडम थाने में शिकायत दर्ज करवाई, पुलिस ने महिला गुलाब भाई से जब पूछताछ की तो महिला का कहना था कि कुछ लोग उसके घर आए थे और उसे पांच लाख रुपए का प्रलोभन देते हुए, उन्होंने कहा था कि अगर वो विधायक के खिलाफ इस तरह का आरोप लगाएगी तो उसे पांच लाख रुपए दिए जाएंगे. महिला का कहना है कि 5 लाख रुपए के लालच में आकर उसने इस तरह के आरोप विधायक पर लगाए थे.

विधायक ने कहा राजनीतिक द्वेष रखते हुए लगाए गए आरोप-

सिहोरा विधायक नंदनी मरावी ने महिला के द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि उनपर जो भी आरोप लगे हैं, वो पूरी तरह से पुलिस की जांच में निराधार निकले. विधायक नंदनी मरावी का कहना है कि कांग्रेस नेता खिलाड़ी सिंह, सुशील राय और अन्य कांग्रेस नेताओं के बहकावे में आकर महिला गुलाब भाई ने इस तरह के बयान देकर वीडियो वायरल किया है, ये पूरा षड्यंत्र कांग्रेस का रचा हुआ है जो कि पुलिस के सामने महिला के दिए गए बयान के बाद पूरी तरह से अब खुलकर सामने आ गया है.

जांच सही नहीं हुई तो विधायक जाएंगी कोर्ट-

संबल योजना के तहत जारी किए गए रुपए में अपने हिस्से का वायरल वीडियो सामने आने के बाद विधायक नंदनी मरावी का कहना है कि बीते 11 साल के दौरान आज तक उन पर एक रुपए के भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं. बावजूद इसके महज 40 हजार रुपए के लिए उन पर जिस तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं, वो कहीं से भी क्षमा योग्य नहीं हैं. लिहाजा विधायक का कहना है कि अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और अगर पुलिस की जांच से वो संतुष्ट नहीं होती हैं तो वो कोर्ट की शरण लेंगी.

कांग्रेस नेता सुशील राय का बयान भी आया सामने-

भाजपा विधायक नंदनी मरावी ने इस पूरे षड्यंत्र को लेकर कांग्रेस के जो दो नेता खिलाड़ी सिंह और सुशील राय के नाम लिए थे, उन नेताओं में से जब सुशील राय से बात की तो उनका कहना था कि उन्होंने कभी भी विधायक के खिलाफ ना ही किसी से बात की है और ना ही किसी महिला से शिकायत करने को कहा है. चौराई गांव में रहने वाली महिला गुलाब बाई ने आखिर किसके इशारे में आकर ये तमाम आरोप लगाए हैं, इसकी जानकारी नहीं है. कांग्रेस नेता सुशील राय का कहना है कि उन्होंने विधायक नंदनी मरावी को लेकर किसी महिला को ये सब करने को नहीं कहा है.

कुंडम थाना पुलिस अभी कर रही है आरोपों की जांच-

विधायक नंदनी मरावी पर लगाए गए आरोप के बाद उन्होंने कुंडम थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने आरोप लगाने वाली महिला से पूछताछ की तो महिला गुलाब बाई का कहना है कि उन्होंने किसी के दबाव में आकर और पांच लाख रुपए के लिए ये आरोप लगाए थे, हालांकि गुलाब बाई ने पुलिस की पूछताछ में ये भी बताया है कि जो लोग उनके घर आए थे वो उन्हें नहीं जानती, फिलहाल कुंडम थाना पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details