ग्वालियर।ग्वालियर के बीजेपी पार्षद दिल्ली पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठक करेंगे. ये सभी 34 पार्षद सभापति की वोटिंग के दिन वापस लौटेंगे. बीजेपी जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी के नेतृत्व में सभी नवनिर्वाचित बीजेपी के 34 पार्षदों को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है. ग्वालियर नगर निगम के सभापति के लिए बीजेपी व कांग्रेस अपना सभापति बनाने का दावा ठोक रही है.
बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित 34 पार्षद दिल्ली रवाना बीजेपी को क्रॉस वोटिंग का डर :कांग्रेस ने अपने पार्षदों को अंडरग्राउंड कर दिया है. अब बीजेपी को डर है कि कहीं उनके पार्षद सभापति को लेकर क्रॉस वोटिंग न कर दें. यही वजह है कि क्रॉस वोटिंग के डर से बीजेपी ने सभी अपने 34 पार्षदों को दिल्ली बुला लिया है. बता दें कि सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में कांग्रेस महापौर का चुनाव जीतने के बाद अब परिषद पर भी अपना कब्जा करने की तैयारी में है. यही कारण है कि सभापति के चुनाव में भी पूरी दम से दावेदारी कर रही है. सभापति के लिए पार्टी पुराने पार्षद विनोद यादव, अवधेश कौरव पर दांव लगा सकती है.
कांग्रेस की रणनीति से डरी बीजेपी :बताया जाता है कि कांग्रेस समर्थन देने वाले निर्दलीय या भाजपा के किसी पार्षद पर भी दांव खेल सकती है. यही वजह है कि बाड़ाबंदी से बचाने या भाजपा की जोड़तोड़ से सुरक्षित करने कांग्रेस ने भी अपने पार्षदों को शपथ के बाद अंडरग्राउंड कर दिया है. निर्दलीय जीतने वाले पार्षद भी शपथ लेने के बाद तीर्थ यात्रा पर निकल गए हैं. अब यह 5 अगस्त को साफ हो पायेगा कि सभापति के लिए किसकी रणनीति कामयाब हुई.
Gwalior Nagar Nigam : ग्वालियर नगर निगम में लाज बचाने के लिए BJP में सभापति पद पर मंथन
वरिष्ठ नेताओं से मिलना चाहते हैं पार्षद :इस मामले को लेकर बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी का कहना है कि बीजेपी का वरिष्ठ नेतृत्व जैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर व्यस्तता के चलते ग्वालियर नहीं आ पा रहे हैं. सभी नवनिर्वाचित पार्षदों की इच्छा है कि वह अपनी वरिष्ठ नेतृत्व से मिलें. इसलिए सभी दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. जब उनसे पूछा कि लौटकर कब आएंगे तो मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा किया सभापति वोटिंग के लिए ग्वालियर पहुंचेंगे। (BJP fear of defeat haunted again) (All elected 34 councilors left for Delhi)