ग्वालियर। ग्वालियर में कलयुगी पिता ने अपनी ही 14 साल की बेटी को हवस का शिकार बना लिया. आरोपी पिता अपनी ही बेटी से पिछले एक महीने से दुष्कर्म कर रहा था. इतना ही नहीं पिता के एक दोस्त ने भी मासूम को नशा कराकर उसके साथ दुष्कर्म किया. छात्रा को जब दर्द हुआ तो उसकी मां ने पूछा. तब बेटी के शोषण की कहानी सामने आई. मासूम ने चाइल्ड लाइन को फोन पर पूरे मामले की सूचना दी. चाइल्ड लाइन ने कांउसलिंग पहले महिला बाल विकास विभाग फिर एसपी ग्वालियर को अवगत कराया. थाने में एफआईआर के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शर्मनाक: कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार - father raped his own daughter
ग्वालियर में हैवानियत का एक मामला सामने आया है. जहां कलयुगी पिता ने अपनी ही 14 वर्षीय बेटी को हवस का शिकार बना डाला.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी 14 वर्षीय बच्ची 8वीं की छात्रा है. पीड़िता घर में अपने माता-पिता और दो भाई-बहन के साथ रह रही थी. करीब एख महीने पहले पिता रात को 1 बजे डंपर चलाकर आया. वह काफी नशे में था. कुछ देर बाद वह उस कमरे में पहुंचा जहां मासूम सो रही थी. पिता ने बेटी को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं कुछ दिन बाद पिता अपनी बेटी को दोस्त के घर छोड़ आया. जहां पड़ोसी दोस्त ने पीड़िता को नशा कराकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता को काफी दर्द हुआ तो उसने आप बीती अपनी मां को बताई. जिसके बाद बच्ची ने चाइल्ड लाइन को फोन कर दिया. वहीं चाइल्ड लाइन के अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारियों के साथ घर पहुंचे और उसे अपने साथ लाकर काउंसलिंग की. तब बच्ची ने अपनी कहानी उनको सुनाई. जिसके बाद उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के बाद बच्ची को थाने लेकर पहुंचे. जहां बच्ची की शिकायत पर पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पड़ोसी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश में कर रही है.