ग्वालियर। शहर के अपोलो अस्पताल में भर्ती रेनू के पिता लंबे समय से ब्लैक फंगस (Black fungus) की बीमारी से जूझ रहे थे. उनको एंटी फंगल इंजेक्शन लिप्सोमल एंफिटेरेसिन-बी (Anti fungal injection liposomal amphotericin-B) की आवश्यकता थी, लेकिन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे. उसके बाद उनकी बेटी रेनू शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. सरकार, मंत्री और सोनू सूद ने मदद का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई भी रेनू के पिता की मदद नहीं कर पाया, जिसके कारण मंगलवार को रेनू के पिता ने दम तोड़ दिया.
- एक सप्ताह पहले बेटी ने सरकार, जिला प्रशासन से लगाई थी गुहार
दरअसल शहर की बेटी रेनू शर्मा के पिता पिछले कुछ हफ्तों से शहर के निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस की बीमारी से जूझ रहे थे. रेनू शर्मा के पिता के तीन सर्जरी हो चुकी थी जिसमें उनकी एक आंख और जबड़े को निकाल दिया गया था. उसके बाद उन्हें इंजेक्शन की जरूरत थी, लेकिन इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे थे. उनकी बेटी रेनू शर्मा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के तमाम चक्कर काटे, लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया. आखिरकार रेनू ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. उसके बाद सरकार और उनके मंत्री ने इंजेक्शन दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर जिला प्रशासन के अधिकारी ने एक-दो दिन के लिए इंजेक्शन का इंतजाम कराया. सोनू सूद ने भी रेनू की मदद करने की कोशिश की थी, लेकिन सोनू सूद के इंजेक्शन रेनू के पिता के काम नहीं आए.
black fungus:यहां सोनू सूद भी नहीं दे सके मदद का इंजेक्शन, डॉक्टर बोले दवा मैच नहीं करती
- ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने मदद का दिया था भरोसा
रेनू शर्मा की मदद का वीडियो वायरल होने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ट्वीट कर बताया कि मेरी बेटी रेनू शर्मा से बात हो गई है. उसे हर संभव मदद दिलाई जा रही है. इसके संबंध में जिला प्रशासन से भी बातचीत हो गई है. उसके बाद प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भी ट्वीट कर कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से इंजेक्शन ग्वालियर के लिए भिजवा दिए गए हैं, इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी. उसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एक या दो दिन के लिए रेनू के पिता को इंजेक्शन उपलब्ध कराएं.
- सरकार, जिला प्रशासन ने नहीं करा पाया इंजेक्शन उपलब्ध
सरकार और मंत्री के आश्वासन के बाद जिला प्रशासन ने 2 दिन रेनू शर्मा के पिता को इंजेक्शन भिजवाए. उसके बाद इंजेक्शन दिलाने के लिए उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए. उसके बाद खुद रेनू शर्मा जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास चक्कर काटती रही, लेकिन अधिकारियों की तरफ से सुबह-शाम आश्वासन मिलता रहा. आखिरकार मंगलवार को रेनू के पिता जिंदगी से जंग हार गए. इस बारे में जब ईटीवी भारत ने रेनू से संपर्क साधा तो, उसके भाई से बात हुई लेकिन भाई बात करने में असमर्थ है.
अभिनेता सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ, रेणु शर्मा को इंजेक्शन पहुंचाने का किया वादा
- अभिनेता सोनू सूद भी मदद के लिए आये थे आगे
रेनू शर्मा ने जब सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता की जिंदगी बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई, तो अभिनेता सोनू सूद ने भी रेनू से संपर्क किया और उसे इंजेक्शन दिलाने का आश्वासन दिया. उसके बाद अभिनेता सोनू सूद रेनू शर्मा से इंजेक्शन के बारे में डिटेल मांगी थी, जो इंजेक्शन अभिनेता सोनू सूद उपलब्ध कराए थे, वह डॉक्टरों के अनुसार मैच नहीं खा रहा था. उसके बाद डॉक्टरों के अनुसार जो इंजेक्शन मनाया जा रहा था, उसको भिजवाने के लिए अभिनेता सोनू सूद ने रेनू शर्मा को आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही यह इंजेक्शन भी आपको उपलब्ध करा देंगे.