मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: बहू को अश्लील वीडियो भेजता था ससुर, मामला दर्ज - छावनी

ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र एक ससुर अपनी ही बहू पर बुरी नजर रख रहा था. वह बहू को अश्लील फोटो और वीडियो भी भेजता था. पहले तो बहू ने ससुर को काफी समझाया, जब उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

बहू को अश्लील फोटो और वीडियो भेज रहा था ससुर, पुलिस ने किया मामला दर्ज
बहू को अश्लील फोटो और वीडियो भेज रहा था ससुर, पुलिस ने किया मामला दर्ज

By

Published : Apr 23, 2021, 11:04 PM IST

ग्वालियर।एक ससुर की नीयत अपनी ही बहू पर खराब होने के चलते वह पिछले 8 महीने से अपनी बहू को अश्लील फोटो और वीडियो भेज रहा था. जब बहू ने समझाइश दी तो ससुर ने माफी मांग ली, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, जिससे परेशान होकर बहू ने थाने पहुंचकर ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.वहीं पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

माधौगंज थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवती की शादी डेढ़ साल पहले पुरानी छावनी के एक युवक से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. बार-बार पिता के घर से पांच लाख नकदी और जेवर लाने की मांग करने लगे, इसे लेकर कई बार विवाद भी हुआ. एक साल पहले युवती ससुराल को छोड़कर पिता के घर रहने लगी. इसके बाद सितंबर में युवती का पति और ससुर उसे लेने पहुंचे, लेकिन युवती ने ससुराल जाने से मना कर दिया.

बुरी नीयत रखता था ससुर, बहू ने कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

अक्टूबर महीने में ससुर ने युवती को सबसे पहले अश्लील वीडियाे भेजा, उसने ससुर की यह हरकत को परिजनों को बताया. परिजनों द्वारा जब ससुर से बात की गई तो उसने बहाना बनाया और माफी मांगी. लेकिन इसके बाद भी ससुर बाज नहीं आया, जब बहू ससुर की इन हरकतों से परेशान हो गई तो वह थाने जा पहुंची और उसकी शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित बहू की शिकायत पर ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details