मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में क्रिकेट खेलने पर हुए विवाद में पिता-पुत्र ने व्यापारी को मारा चाकू - क्रिकेट खेलने की बात पर विवाद

ग्वालियर में पार्क में क्रिकेट खेलने से रोकने पर एक युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Father and son stabbed businessman in a dispute over playing cricket
क्रिकेट खेलने पर हुए विवाद में पिता-पुत्र ने व्यापारी को मारा चाकू

By

Published : May 17, 2021, 4:15 AM IST

ग्वालियर। पार्क में क्रिकेट खेलने से रोकने पर एक युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने चाकू मारने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पिता अभी भी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

क्रिकेट खेलने पर हुए विवाद में पिता-पुत्र ने व्यापारी को मारा चाकू

घर के पास मारा चाकू

शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के हनुमान नगर फालका बाजार में रहने वाले साकेत अरेरा की फालका बाजार में दुकान है. साकेत जिंसी नाला नंबर दो के पास खाना खाने के बाद टहल रहा था कि तभी पास ही रहने वाले अब्दुल रियाज और उसके बेटे अब्दुल वसीम ने उसके साथ मारपीट की और पेट में चाकू मार दिया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इधर साकेत के परिवार के लोगों ने उसे अस्ताल पहुंचाया और पुलिस की इसकी सूचना दी.

बदला: फ्री फायर गेम की तर्ज पर नाबालिग की हत्या

क्रिकेट खेलने पर विवाद

घायल साकेत ने पुलिस को बताया कि वह पार्क में क्रिकेट खेलने जाता है. जहां पर आरोपी उन्हें क्रिकेट खेलने से रोकते थे. साकेत ने बताया कि कई बार क्रिकेट खेलने के दौरान इसकी आरोपियों से बहस हो चुकी थी इसी के चलते आरोपियों ने उसपर जानलेवा हमला किया. पुलिस ने साकेत के चाचा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details