मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो कारों की टक्कर में पिता पुत्री की मौत, मां-बेटी की हालत गंभीर, भीड़ ने फूंकी कार - दो करों की भिड़ंत

ग्वालियर के एजी ऑफिस पुल पर हुई आमने सामने की भिड़ंत में एक हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया. पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई तो मां और दूसरी बेटी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं गुस्साई भीड़ ने अपना बदला दूसरी कार पर निकाला और उसे फूंक डाला.

car collision
कारों की भिडंत

By

Published : Jul 2, 2021, 1:42 PM IST

ग्वालियर।एजी आफिस पुल पर आमने-सामने की भिड़ंत में एक परिवार तबाह हो गया. भिड़ंत इतनी जोर दार थी कि कार में बैठे पिता और बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि कार में सवार परिवार की मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना गुरुवार देर रात की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रांग साइड से टक्कर मारने वालों की कार जला दी है। वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पिता बेटी के शव को पीएम भेजकर घायल मां और बेटी को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल ग्वालियर के मुरार घोसीपुरा में रहने वाले अनिल पाल अपनी पत्नी रेनू और 2 बेटियों नैंसी और भव्या के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे.तभी वह अपनी गाड़ी से एजी ऑफिस पुल पर पहुंचे ही थे कि उनकी गाड़ी में सामने से तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार 37 वर्षीय अनिल पाल और उनकी 7 साल की बेटी नैंसी पाल की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 30 वर्षीय पत्नी रेनू पाल और 5 साल की बेटी भव्या गंभीर रूप से घायल हो गई. वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने टक्कर मारने वाले लोगों की कार में आग लगा दी. वही पुलिस ने तत्काल आग पर काबू पाने के लिए दमकल दस्ते को सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details