ग्वालियर। जिले में पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण शनिवार को सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इन किसानों में मोहना अंचल से 25 से ज्यादा गांव के किसान शामिल थे. पूर्व मंत्री लाखन सिंह और डबरा विधायक सुरेश राजे भी किसानों के समर्थन में कलेक्ट्रेट पहुंचे. किसानों का कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर पानी नहीं मिला तो फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगी.
रबी फसल को हो रहा नुकसान
कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने बताया कि ककेटो डैम से निकलने वाली नहर में सिंचाई विभाग ने अब तक पानी नहीं छोड़ा है. इस वजह से मोहना अंचल के 25 से ज्यादा गांव की रबी की फसल सूखने लगी है. किसानों का कहना है कि नहर में पानी नहीं छोड़ने के कारण गेहूं, चना और सरसों की फसल पर संकट मंडराने लगा है.