ग्वालियर। किसान कोर कमेटी के आव्हान पर किसानों ने डबरा नैशनल हाइवे सिमरिया टेकरी पर 3 घंटे तक जाम लगा कर प्रदर्शन किया. जिसके कारण दूर-दूर तक वाहनों की लाइन लग गई. वहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम के काफिले को भी वापिस लौटा दिया गया.
आंदोलन के दौरान किसान डबरा अंचल में भितरवार-चीनोर सहित अन्य क्षेत्रों से इकट्ठा हुए. किसानों ने सिमरिया टेकरी नेशनल हाईवे 44 पर दोपहर 12:00 से 3:00 तक जाम लगाए रखा. इस दौरान बड़ी संख्या में एकत्रित किसानों ने एक भी वाहन को नहीं निकलने दिया. वहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास का काफिला भी ग्वालियर से चलकर झांसी की ओर जाते समय किसानों ने रोक दिया और प्रशासन ने जब किसानों से इस काफिले को निकालने के लिए कहा तो सभी किसान उग्र हो गए और सड़कों पर काफिले के आगे लेटकर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद उत्तराखंड के पूर्व सीएम के काफिले को वापस ग्वालियर की तरफ लौटना पड़ा.