मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियरः कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर-ट्रॉली रैली - protest against agricultural laws

दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन समर्थन में आज ग्वालियर में संयुक्त किसान मोर्चा के अभाव में ट्रैक्टर ट्रॉली रैली निकाली गई. इस रैली में ग्वालियर जिले के सैकड़ों किसान शामिल हुए. किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली रैली पुरानी छावनी से शुरू हुई और शहर के अलग-अलग इलाकों में होते हुए फूलबाग चौराहे पर पहुंची. जहां आंदोलन के दौरान मृत हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित दी गई.

Opposition to agricultural law
कृषि कानून का विरोध

By

Published : Jan 7, 2021, 11:08 PM IST

ग्वालियर। दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन समर्थन में आज ग्वालियर में संयुक्त किसान मोर्चा के अभाव में ट्रैक्टर ट्रॉली रैली निकाली गई. इस रैली में ग्वालियर जिले के सैकड़ों किसान शामिल हुए. किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली रैली पुरानी छावनी से शुरू हुई और शहर के अलग-अलग इलाकों में होते हुए फूलबाग चौराहे पर पहुंची. जहां आंदोलन के दौरान मृत हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित दी गई.

कृषि कानूनों का विरोध

खास बात ये रही कि इस दौरान कांग्रेस के नेता भी अपनी पार्टी का झंडा लेकर रैली में शामिल हुए. जिस पर किसानों ने आपत्ति दर्ज की और कांग्रेस के झंडों को हटवाया.आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि यह किसी पार्टी का आंदोलन नहीं है. इसमें किसी भी राजनीतिक पार्टी को शामिल नहीं किया जाएगा.

सभी किसान पहले फूल बाग से होकर कलेक्ट्रेट जाने वाले थे, लेकिन प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर किशोर कन्याल खुद फूलबाग पहुंच गए. जिला प्रशासन और किसानों के बातचीत के बाद किसानों ने फूलबाग चौराहे पर ही ज्ञापन सौंप दिया.

एडीएम किशोर कन्याल का कहना था कि आंदोलन को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था भी परिवर्तन किया गया था और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई थी. लेकिन किसानों की बातचीत के बाद आंदोलन समाप्त कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details