मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों ने की घोषणा, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रखेंगे उपवास - किसान आंदोलन

किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों ने घोषणा की है, जिसमें कहा गया है कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सुबह 11 बजे से शाम तक उपवास रखा जायेगा.

Farmers sitting on strike
धरने पर बैठे किसान

By

Published : Jan 29, 2021, 10:26 PM IST

ग्वालियर। शहर में किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का आज 29वां दिन है. आंदोलन को एक माह पूरा होने को लेकर किसान मोर्चा के नेताओं ने घोषणा की है कि वह 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा के पास सुबह 11 बजे से शाम तक उपवास रखेंगे, जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान और आम जनता शामिल होगी.

दरअसल, किसान नेताओं का कहना है कि ग्वालियर से कई किसान पलवल के लिए कूच करेंगे, ताकी दिल्ली आंदोलन को शक्ति प्रदान की जा सकें. किसान नेताओं का ये भी कहना है कि आंदोलन को बीजेपी षणयंत्र पूर्वक कमजोर करने का प्रयास कर रही है, लेकिन किसान इसको सफल नहीं होने देंगा.

किसान नेताओं का कहना है कि क्या कोई ऐसी भी सरकार हो सकती है, जो अपने ही देश के किसानों और जनता के प्रति इतनी बड़ी साजिश रच सकें. कल गाजीपुर बॉडर पर राकेश शिकरा के साथ जो घटना क्रम हुआ, वह बहुत निन्दनीय है. हम उसका विरोध करते हैं. वहीं आंदोलन में तय किया गया है कि कृषि कानूनों के बारे में किसानों को जागृत किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details