मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंदूक साफ करते समय अचानक चली गोली, किसान की मौत - Gwalior

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में एक किसान की गोली लगने से मौत हो गई, किसान अपनी लाइसेंसी बंदूक साफ कर रहे थे उस दौरान गोली चलने से ये हादसा हुआ.

gwalior
gwalior

By

Published : Jun 14, 2020, 4:38 PM IST

ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में एक किसान की गोली लगने से मौत हो गई. किसान सुरेंद्र मिश्रा खेती-बाड़ी के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से लाइसेंसी बंदूक रखते थे. भिंड में आयोजित शादी समारोह में जाने की तैयारी कर रहे थे, इससे पहले उन्होंने बंदूक साफ करने की कोशिश की, तभी अचानक ट्रैकर दब गया और उनकी मौत हो गई.

महाराष्ट्र थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम में सुरेंद्र मिश्रा अपने पुत्र आकाश एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहते थे. उनके परिवार में एक शादी समारोह का आयोजन सोमवार को था, इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी थी. रविवार सुबह वे अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक को साफ कर रहे थे. उन्हें इस बात का आभास नहीं था कि बैरल में कारतूस फंसा हुआ है बंदूक के गिरने से अचानक ट्रिगर दब गया और गोली सीधे उनके सीने में लगी. इससे उनके घर में कोहराम मच गया. परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अच्छे भले घर में फिर से बंदूक के शौक और जरा सी असावधानी ने घर के मुखिया की जान ले ली. महाराजपुरा पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मर्ग कायम कर पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details