मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में बारिश और ओलावृष्टि, फसलें बर्बाद, मुआवजे की आस में किसान

ग्वालियर अंचल में शुक्रवार को बारिश और ओलावृष्टि होने से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. इसके चलते किसानों की परेशानी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक ग्वालियर चंबल अंचल में मौसम खराब ही रहेगा.

Gwalior News
ग्वालियर में बारिश और ओलावृष्टि

By

Published : Mar 17, 2023, 10:45 PM IST

ग्वालियर।ग्वालियर अंचल में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है. इससे जिले के घाटीगांव इलाके में खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. ओलावृष्टि के कारण इलाके के 2 दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं. खेत और सड़कों पर सफेद चादर बिछी हुई है. ऐसे हालात में किसान परेशान होने लगे हैं.

ग्वालियर में बारिश और ओलावृष्टि

पिछली बार का ही मुआवजा नहीं मिला: इस समय खेतों में सरसों, गेहूं, चना सहित अन्य फसलें खड़ी हुई हैं, जो पकने की स्थिति में हैं. बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है. पिछले साल भी इसी तरह अंचल में जमकर बारिश हुई थी, जिसके कारण बाढ़ के हालात हो गए थे. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मौके का दौरा कर बर्बादी का मंजर देखा था और ऐलान किया था कि तत्काल सर्वे कराकर किसानों का मुआवजा दिया जाएगा. आरोप है कि कुछ किसानों को ही मुआवजा मिल पाया है जबकि ज्यादातर अभी भी इसकी आस में बैठे हैं.

अगले 2 दिन तक रहेगा मौसम खराबःमौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक ग्वालियर चंबल अंचल में ऐसे ही हालात रहेंगे. इस दौरान बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी होगी. इसके कारण किसानों को चिंता सता रही है कि खेतों में खड़ी फसल कहीं बर्बाद न हो जाए. शुक्रवार को कुछ इलाकों में हुई ओलावृष्टि के बाद किसानों को बर्बाद हुई फसलों के लिए मुआवजे की उम्मीद है.

Must Read:- ये भी पढ़ें...

CM शिवराज के गृह जिले में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग

मौसम विभाग का अलर्ट! तेज आंधी-पानी के साथ चम्बल अंचल में होगी ओलावृष्टि, किसानों की बढ़ी चिंता

Narmadapuram News: नर्मदापुरम में मौसम ने करवट ली, शहर में हुई भारी बारिश

सर्वे करने के बाद मिलेगा मुआवजा:मध्यप्रदेश में हो रही बारिश और ओलावृष्टि को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को कहा था कि जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है, उनके सर्वे के लिए राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दे दिए हैं. सर्वे का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा. सर्वे होने के बाद सभी किसानों को मुआवजा की राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details