ग्वालियर।ग्वालियर अंचल में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है. इससे जिले के घाटीगांव इलाके में खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. ओलावृष्टि के कारण इलाके के 2 दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं. खेत और सड़कों पर सफेद चादर बिछी हुई है. ऐसे हालात में किसान परेशान होने लगे हैं.
पिछली बार का ही मुआवजा नहीं मिला: इस समय खेतों में सरसों, गेहूं, चना सहित अन्य फसलें खड़ी हुई हैं, जो पकने की स्थिति में हैं. बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है. पिछले साल भी इसी तरह अंचल में जमकर बारिश हुई थी, जिसके कारण बाढ़ के हालात हो गए थे. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मौके का दौरा कर बर्बादी का मंजर देखा था और ऐलान किया था कि तत्काल सर्वे कराकर किसानों का मुआवजा दिया जाएगा. आरोप है कि कुछ किसानों को ही मुआवजा मिल पाया है जबकि ज्यादातर अभी भी इसकी आस में बैठे हैं.
अगले 2 दिन तक रहेगा मौसम खराबःमौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक ग्वालियर चंबल अंचल में ऐसे ही हालात रहेंगे. इस दौरान बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी होगी. इसके कारण किसानों को चिंता सता रही है कि खेतों में खड़ी फसल कहीं बर्बाद न हो जाए. शुक्रवार को कुछ इलाकों में हुई ओलावृष्टि के बाद किसानों को बर्बाद हुई फसलों के लिए मुआवजे की उम्मीद है.
Must Read:- ये भी पढ़ें... |