ग्वालियर।सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को ग्वालियर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कई करोड़ की तमाम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. शहर में जब सीएम शिवराज सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान एक किसान ने खुद पर केरोसिन छिड़क लिया और आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए किसान को पकड़ लिया. पुलिस किसान को बाहर ले गई और सीएम शिवराज ने अपना संबोधन जारी रखा.
किसान ने की आत्मदाह की कोशिश फूलबाग मैदान पर सभा हो रही थी आयोजित
रविवार को शहर के फूलबाग मैदान पर सीएम शिवराज का मुख्य कार्रक्रम आयोजित हो रहा था. सीएम आमसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सभा में बैठा हुआ ये किसान उठा और अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया.
भू-माफियाओं से था परेशान
जानकारी के मुताबिक किसान मुरैना का रहने वाला है, जिसका नाम धर्मेंद्र शर्मा है. किसान लंबे समय से अपनी भूमि को लेकर परेशान है. वो भू-माफियाओं से पररेशान था, जिसके लिए वह लगातार अधिकारियों से भी मिल रहा था. लेकिन उसकी समस्या का कोई हल नहीं निकला है. इस वजह से परेशान होकर उसने सीएम की सभा में केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की है.
पहली बार नहीं हुआ ऐसा
हाल ही में सीएम देवास दौरे पर थे. वहां भी जब सीएम शिवराज आमसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान अनूप सिंह (उम्र 48 साल) ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश की थी. किसान केरोसिन डालकर जैसे ही आग लगाने वाला था, उससे पहले वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया था.
ये भी पढ़ेंःCM की सभा में किसान ने खुद पर छिड़का केरोसिन
ग्वालियर दौरे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम मंत्री मौजूद रहे.