मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान रामायण सीरियल का प्रसारण, लंबे समय बाद टीवी स्क्रीन के सामने दिखा पूरा परिवार - दूरदर्शन पर रामायण सीरियल का प्रसारण

21 दिन के लॉक डाउन के चलते दूरदर्शन पर रामायण सीरियल के प्रसारण की शुरूआत की गई. जिसे देखने के लिए ग्वालियर के घरों में लोग परिवार के साथ टीवी के सामने जमे रहे.

family together watches ramayana serial on doordarshan
लंबे समय बाद टीवी स्क्रीन के सामने दिखा पूरा परिवार

By

Published : Mar 28, 2020, 1:39 PM IST

ग्वालियर।21 दिन के लॉकडाउन के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा रामायण सीरियल का प्रसारण फिर से शुरू किया गया है. जहां ग्वालियर के घरों में लोग सामूहिक रूप से अपने परिवार के साथ रामायण देख रहे हैं. जिससे प्रधानमंत्री के लॉकडाउन के आदेश का पालन करने में भी लाभ मिलेगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने में भी इसके जरिए फायदा पहुंचेगा.

परिवार के लोगों का मानना है कि एक लंबे अरसे बाद सभी एक साथ किसी सीरियल को देख रहे हैं क्योंकि आजकल के प्रसारित होने वाले सीरियल में परिवार के साथ बैठकर देखना संभव नहीं हो पाता है. इसके साथ ही रामायण से नई पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों से रूबरू होने का भी नई पीढ़ी को मौका मिलेगा. जिससे लोगों के अंदर संस्कार स्थापित होने में फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details